19वीं सदी के उत्तरार्ध का ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज अब 121 वर्ष का हो चुका है। कॉलेज की गौरव-गाथा फिर गूंजेगी। गौरवशाली इतिहास समेटे इस महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह 3 जुलाई को मनाने की अभूतपूर्व तैयारियां की जा रही हैं। लघु फिल्म के जरिए इसके इतिहास व इतने वर्षो के सफर के उतार-चढ़ाव से लोग परिचित होंगे। हालांकि, स्थापना काल के उद्देश्यों एवं मूल्यों की पुर्नस्थापना वर्तमान में किसी चुनौती से कम नहीं है। वर्तमान प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय की तत्परता और लगातार प्रयासों के चलते कॉलेज की गरिमा प्रतिष्ठापित हो रही है और कैंपस में ग्लोबल एकेडमिक माहौल भी बन रहा है। प्राचार्य ने बताया कि विविध कार्यक्रमों के जरिए पूरे आयोजन को यादगार व ऐतिहासिक बनाने की कोशिश है।

इन्हें किया जाएगा सम्मानित: कॉलेज की नींव रखने बाबू लंगट सिंह समेत उन तमाम महान विभूतियों को याद किया जाएगा। कॉलेज का मान बढ़ाने वाले कुछ छात्र-छात्रओं व शिक्षकों, पूर्व प्राचार्यो व विभागाध्यक्षों का सम्मान होगा। साल 2019 में आइएससी में 447 अंक लाने वाले रितिक श्रीवास्तव पिता रजनीश रंजन कुमार (रॉल नंबर 19010372), बीकॉम पार्ट थर्ड परीक्षा-2018 में 641-641 अंक लाने वाले कुमार कार्तिकेय व पवन कुमार वत्स, 2014-16 पीजी फाइनल सेमेस्टर रौल नंबर 18200 दीक्षा जोशी जूलॉजी में तथा 2015-17 में रौल नंबर 17633 केमिस्ट्री के छात्र अमोद कुमार को सम्मानित किया जाएगा।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.