शेखर सुमन उन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं, जिन्होंने शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। शेखर उन लोगों में भी शामिल हैं, जिन्होंने इस केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग सबसे पहले रखी थी और अभी भी सोशल मीडिया के ज़रिए सुशांत को न्याय दिलवाने की लड़ाई जारी रखे हुए हैं। इसी क्रम में शेखर ने हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन पर एक तंज कसा है।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था, जिसमें एक दिलचस्प जानकारी दी गयी। बिग बी ने लिखा- अभी तक की रिकॉर्ड की गयी सबसे तेज़ आवाज़ 3000 मील दूर तक सुनी गयी और इसकी तरंगों ने ग्लोब के तीन चक्कर लगाये। यह ध्वनि तरंगें एक पुराने ज्वालामुखी क्रेकोटा से निकली थीं। 27 अगस्त को वो पर्वत फट गया। 310 डेसिबल। इंसान के ईयर ड्रम 150-160 डेसिबल पर फट जाते हैं।

शेखर सुमन ने इसे रीट्वीट करके लिखा- दुनिया की रिकॉर्ड की गयी सबसे तेज़ आवाज़ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की है, जो भारत में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए इतनी ज़ोर से गरजे कि इसकी ध्वनि तरंगों ने ग्लोब के लाखों चक्कर लगाए और अभी भी चक्कर लगा रही हैं।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस की वजह से फ़िल्म इंडस्ट्री में वैचारिक तौर पर काफ़ी उथल-पुथल मची हुई है। सुशांत को न्याय दिलवाने की लड़ाई में सक्रिय रूप से शामिल सेलेब्रिटीज़ को यह शिकायत है कि बड़े-बड़े नाम इस पर ख़ामोश क्यों हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया में काफ़ी पोस्ट भी लिखी जा चुकी हैं।

सुशांत का मृत शरीर 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर मिला था। शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे सुसाइड माना गया। मगर, सुशांत के पिता केके सिंह की पटना में पुलिस रिपोर्ट के बाद यह केस सीबीआई के पास चला गया है। केस में रिया चक्रवर्ती को मुख्यारोपी बनाया गया है। एनसीबी ने ड्रग्स के केस में रिया को गिरफ़्तार कर लिया है। वो फ़िलहाल जेल में हैं।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD