जिले में शनिवार को 167 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, एसकेएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव शहर के 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। दोपहर साढ़े तीन बजे मौत हो गई। अधीक्षक ने बताया कि दो पॉजिटिव मरीज की स्थिति में सुधार नहीं होने पर पटना एम्स रेफर किया गया है। इधर, शहर के एक जनप्रतिनिधि के परिवार में 14 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 रिश्तेदारों की जांच की थी। बैरिया में एक ही परिवार के दस सदस्य पॉजिटिव हैं। जंक्शन पर 11 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 3928 सैंपलों की जांच की गई। अभी जिले में 766 सक्रिय मरीज हैं।
Input: Live Hindustan