एक तरफ कोरोना वायरस जहां पूरी दूनिया में अपना पैर पसार चुका है तो वहीं दूसरी तरफ लोग इतना ज्यादा खौफजदा हैं कि जांच से बच रहे हैं और अस्पताल में अकेले इलाज कराना नहीं चाह रहे हैं.

इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ी खबर आई है. नागपुर के एक अस्पताल से कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज भाग गए हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार 13 मार्च की देर रात कोरोना के पांच संदिग्ध अस्पताल से फरार हो गए. जिसके बाद पूरे नागपुर में अलर्ट घोषित किया जा चुका है और सभी संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

खबर के मुताबिक नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोरोना के लक्षण देखें जाने के बाद पांच संदिग्ध को भर्ती कराया गया था,जहां से सभी देर रात भाग निकले. जिसके बाद पुलिस को हाई अलर्ट पर तैनात कर दिया गया है. पूरे शहर में नाकाबंदी कर सभी की खोज की जा रही है.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.