अहियापुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर गुरुवार की रात विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न इलाकों से मोबाइल लूट, घर में चोरी और शराब के नशे में हंगामा करते पांच शातिरों को दबोचा। शुक्रवार को सभी को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानेदार विकास कुमार राय ने बताया कि पंकज कुमार को एक्साइज एक्ट में जेल भेजा गया है। वहीं, अजीत कुमार सहनी, रुदल पंडित, चंदन कुमार और एसएसबी के जवान के घर में चोरी के आरोपित लखींद्र सहनी को पकड़ा गया।
Input : Live Hindustan