मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के खानपुर बखरी में शुक्रवार को मात्र सौ रुपये के विवाद में सगे भाई को मौत की घाट उतार दिया। अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि भिखनपुर के मनोज तिवारी व बंटी तिवारी दोनों सगे भाई हैं। साधारण मोबाइल व सौ रुपये के विवाद में दोनों उलझ गए। मारपीट करने लगे।
#AD
#AD
इस पर बंटी ने मनोज पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। स्वजन मनोज कों एसकेएमसीएच लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
- मारपीट के दौरान चाकू से किया हमला
Source : Dainik Jagran