आईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास और शंकर झा के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने इन दोनों आईपीएस अधिकारी को सैलरी ग्रेड में प्रमोशन दे दिया है. अब इन दोनों पुलिस अधिकारियों को डीआईजी स्तर की सैलरी मिलेगी. सोमवार को इस संबंध में होम डिपार्टमेंट की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास को सैलरी ग्रेड पे 13 के तहत 1 लाख 23 हजार 100, 2 लाख, 15 हजार, 600 में प्रमोट किया गया है. जबकि शंकर झा को सैलरी ग्रेड पे-13 ए के तहत 1 लाख 31 हजार 100, 2 लाख 16 हजार 600 में प्रमोट किया गया है. आईपीएस पीके दास वर्तमान में इकॉनोमिक ऑफेंस यूनिट के एसपी हैं. प्रोमोशन मिलने के बाद वर्तमान के तीन डीआईजी को छोड़कर बाकी से वरीय बन गए हैं.

लंबी लड़ाई के बाद मिला रिजल्ट

प्रमोशन के लिए आईपीएस अधिकारी प्राणतोष कुमार दास को एक लंबी लड़ाई सरकार और अपने डिपार्टमेंट से लड़नी पड़ी. सोर्स बताते हैं कि उनके खिलाफ डिपार्टमेंट ने एक एक्शन लिया था. मामला साल 2000 का है. जब वो दरभंगा में एसडीपीओ थे. उस वक्त बिरौल इलाके से एक बलात्कार का केस आया था. उस वक्त मामले की जांच करते हुए प्राणतोष कुमार दास ने अपने सुपरविजन में बलात्कार के केस को झूठा पाया था. इनके रिपोर्ट पर उस दौरान हंगामा मच गया था. सीनियर पुलिस अधिकारी सुपरविजन रिपोर्ट के खिलाफ हो गए थे. यही वजह थी कि डिपार्टमेंट ने उन पर कार्रवाई कर दी थी. कई साल डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग चलती रही. उनका प्रमोशन रोक दिया गया था. हालांकि बाद में बलात्कार का वो मामला कोर्ट में भी झूठा साबित हो गया था. इस मामले में पीके दास की सुपरविजन रिपोर्ट सही पाई गई. तब जाकर इनके प्रमोशन का रास्ता साफ हुआ. सोर्स की मानें तो इसके लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. पटना से लेकर दिल्ली तक जवाब देना पड़ा था.

Input : Live Cities

 

 

 

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD