ऑटो पर ‘आई लव केजरीवाल’ स्टिकर लगाने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने आज मंगलवार को दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. दरअसल, एक ऑटो ड्राइवर ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है कि ‘आई लव केजरीवाल’ स्टीकर लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका 10 हजार रुपये का चालान कर दिया.

अब ट्रैफिक पुलिस को बताना होगा कि किस नियम के तहत चालान किया गया था. मामले की सुनवाई 3 मार्च को होगी.

कोर्ट में मामले में आगे की सुनवाई 3 मार्च को होगी और ट्रैफिक पुलिस को अपने जवाब में बताना होगा कि ट्रैफिक रूल्स के तहत किस उल्लंघन को लेकर ‘आई लव केजरीवाल’ स्टीकर लगाने पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर का चालान किया गया था.

इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और शाहीन बाग पर ही लगातार बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आरोपों का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) आज मंगलवार से नया कैंपेन शुरू कर रही है.

Input Aaj Tak

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.