गायघाट थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत स्थित लादी गाव में अचानक लगी आग से पाच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस घटना में रामएकबाल राय की दो एकड़, अशोक कुमार सिंह की एक एकड़ एवं सिंघेश्वर पासवान की दस कट्ठा में लगी गेहूं की फसल धू- धू कर कर जल गई।

वहीं पास के खेतों में गेहूं काट रहे किसान व मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित राम एकबाल राय ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। कहीं बिजली का तार भी नहीं है। ग्रामीणों कि आशका है कि किसी ने प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंचे समाजसेवी सीताराम साह, मुकेश सिंह, कृष्णनंदन सिंह ने सीओ से पीड़ित किसानों को मुआवजे दिलाने की माग की है।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD