मुजफ्फरपुर : गर्मी में आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। लोगों के बीच आग से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक, मॉकड्रिल करके सचित्र लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है। रात को अच्छे से चूल्हे बुझा कर ही सोने को कहा। सिगरेट, बीड़ी पीने वालों को उसके टूकड़े यत्र-तत्र फेंकने से मना किया। फायर ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय द्वारा सभी कर्मियों को गर्मी बढ़ने पर लगातार सतर्कता बरतने को कहा है। रविवार को चंदवारा स्थित मुख्य अग्निशमन कार्यालय से जागरूकता होम गार्ड कमांडेंट के द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया गया। उसमें आग से बचाव के संदेश के अलावा आग लगने पर जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल नंबर भी दिया गया है। शहर के तीनों कोने में नुक्कड़ नाटक से इसकी शुरूआत की गई। कांटी प्रखंड मुख्यालय के धमौली रामनाथ पूर्वी पंचायत कलवारी महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग से बचाव करने के तरीके बताए। इसके अलावा मुशहरी के मणिका विशुनपुर और कुढ़नी के पुरुषोत्तमपुर महादलित टोला में बीड़ी नहीं पीने, रात को अच्छी तरह आग बुझाकर सोने की अपील की।
आग लगने पर इन मोबाइल पर करें फोन
जिला अग्निशमन पदाधिकारी 9473191917, 7091507171
अग्निशमन पदाधिकारी 9470465765
सहायक अग्निशामालय पदाधिकारी 8789930594
अग्निशमन मोतीपुर पदाधिकारी 9955640679
अग्निशमन सरकारी नंबर 7485805840, 7485805841
आग से बचाव को किया जागरूक
अग्निशमन कर्मियों ने मोहम्मदपुर मोबारक पंचायत के अंगुरा चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिलेंडर से आग लगने के बाद बचाव व सुरक्षा का उपाय बताया। वहीं, एलपीजी सिलेंडर में आग लगाकर बुझाने का सही व सरल तरीका बताया। मुख्य अतिथि कमाडेंट होमगार्ड, जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार एवं अग्निशमन पदाधिकारी संतोष राज पाडेय, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, पंसस प्रतिनिधि रामबाबू राय, खुदा हुसैन, जयनंदन प्रसाद सिंह, गौरव सिंह, कृष्णा यादव, दीपक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Source : Dainik Jagran