पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि उन्होंने और बाबा रामदेव ने कभी यह दावा नहीं किया कि उनकी कंपनी ने कोरोना वायरस की दवा बना ली है. आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ”हमने तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा का एडवांस स्तर पर कॉम्बिनेशन बनाया और जब कोरोना वायरस के मरीजों पर उसका ट्रायल किया गया तो मरीज ठीक हुए.”

बालकृष्ण ने कहा, ”हमने कोई दावा नहीं किया, ना ही यह प्रचार किया, ना किसी जगह विज्ञापन दिया कि हम कोरोना की दवाई बना रहे हैं. हमने इम्यूनिटी बूस्टर के लिए लाइसेंस लिया है और उसके लिए ही दवा बनाई है. हमारे खिलाफ षडयंत्र किया गया. आयुष मंत्रालय दोबारा क्लिनिकल ट्रायल करने के लिए कहेगा तो हम करने को तैयार हैं.”

उन्होंने कहा कि हमने जिस चीज का लाइसेंस लिया हम वही तो बनाएंगे और हमने ऐसा ही किया. उन्होंने कहा कि एक षडयंत्र के तहत भ्रम फैलाया गया, हमने दुनिया के सामने अपनी इन दवाइयों का क्लिनिकल टेस्ट का परिणाम रखा. बालकृष्ण ने कहा कि आयुष मंत्रालय या कोई भी अणु तेल या अन्य प्रोडक्ट पर रिसर्च करता है तो करे. उन्होंने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल का किसी ने या निम्स यूनिवर्सिटी ने खंडन नहीं किया है.

Input : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD