भिखनपुरा पावर सब स्टेशन के रामदयालु सेक्शन में आनंद मार्ग आश्रम मोहल्ले में बुधवार को मेंटेनेंस को लेकर सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। भिखनुपरा टाउन-1 फीडर में दोपहर 12 से दो बजे तक, पताही फीडर में सुबह 10 से शाम चार बजे तक, अलकापुरी मोहल्ले में सुबह 9 से शाम छह बजे तक, सिकंदरपुर में लीची गाछी रोड में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक, माड़ीपुर 11 केवीए फीडर में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक, नयाटोला इलाके में जवाहरलाल रोड आर्य समाज मंदिर के समीप सुबह 11 से शाम चार बजे तक, एमआइटी इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक, चंदवारा जुम्मा मस्जिद और मालीघाट इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
#AD
#AD
तेज हवा व बारिश से जिले के कई इलाकों की
तेज हवा व बारिश से सोमवार की रात से ही जिले के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति चरमरा गई। बीबीगंज इलाके में घंटों बिजली ठप रहने से पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। पानी नहीं मिलने से महिलाएं किचन में सही से काम भी नहीं कर पाईं। बीबीगंज के मनीष कुमार ने कहा कि पूरी रात बिजली नहीं मिली और दिन में भी आती-जाती रही। वहीं मार्कन फीडर में सोमवार को आधी रात ब्रेकडाउन से आठ घंटे तक रघुनाथपुर सभापुर से लेकर तरौरा गांव तक की बिजली बंद रही। जदयू नेता महमूद आलम ने बताया कि मार्कन और रोहुआ फीडर में आएदिन तार टूटने की घटना हो रही है। बड़ा फीडर होने से प्रतिदिन कुछ न कुछ समस्या आ रही है। बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं। महंत मनियारी इलाके का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। साहेबगंज के मोरहर गांव में प्रतिदिन बिजली कट रही है। समाजसेवी अमरेश कुमार ने बताया कि दिन के एक बजे कटी बिजली देर रात तक नहीं आई।
Input: Dainik Jagran