आज के बाद (15 दिसंबर) से देश के सभी हाईवे पर फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो जाएगा. टोल प्लाजा पर यातायात को सुगम बनाने और टोल टैक्स की वसूली को आसान बनाने के लिए लागू किया जा रहा फास्टैग सिस्टम आज आधी रात से पूरे देश में लागू हो जाएगा.

यह अधिसूचना सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी की गई है. अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं होगा उसे टोल पार करने के लिए लगभग दो गुना शुल्क देना होगा. हर टोल पर फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए स्पेशल लेन भी बनाई गई हैं.

फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए NHAI और बैंक, दोनों ने मिलकर देशभर में लगभग 27 हजार सेंटर बनाए हैं, जहां से आप अपनी गाड़ियों पर फास्टैग लगवा सकते हैं. अगर आप NHAI के अलावा कहीं और से इसे लगवाते हैं तो आपको चार्ज देना होगा. देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से फ़ास्ट टैग ले सकते हैं.

अमेज़न से भी ऑनलाइन फास्टैग खरीद सकते हैं. PAYTM के जरिये भी फ़ास्ट टैग खरीदा जा सकता है.बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है. NHAI की ओर से फास्टैग की फ्री सुविधा के लिए सभी टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र लगाए गए हैं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD