मुजफ्फरपुर : इलाके में अगले तीन दिनों तक आंधी-पानी के साथ ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में तेज आंधी-पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 13 से 15 मार्च तक इलाके में भारी बारिश हो सकती है। इधर, गुरुवार को इलाके का तापमान तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस तापमान का अनुमान है। पूरे दिन बादल छाये रहेंगे। वहीं तेज आंधी-पानी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तेज बारिश का अनुमान है। आंधी-पानी के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।