कोरोना की जांच पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार से शुरू हो जाएगी। इसकी अनुमति पुणे की नेशनल इंस्टीच्युट ऑफ़ वायरोलॉजी ने रविवार को दे दी है। इसकी पुष्टि रविवार को प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी और अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने की। उन्होंने बताया कि रियल टाइम पीसीअर मशीन की सुविधा बहाल होने से यहां अब कोरोना के अलावा स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, हेपेटाइटिस बी की भी जांच हो सकेगी। पर अभी सिर्फ जांच कोरोना पर ही केंद्रित रहेगा। यहां की मशीन की क्षमता एक शिफ्ट में 40 सैंपल की जांच करने की है। प्रतिदिन दो शिफ्ट में 80 सैंपल की जांच हो सकेगी। पीएमसीएच के गुजरी वार्ड में 15 बेड का ट्रीटमेंट वार्ड सोमवार से कार्यरत हो जाएगा। यहां फ्लू काउंटर में अाने वाले मरीजों को पहले स्क्रीनिंग के बाद तय किया जाएगा कि किस मरीज को अइसोलेशन वार्ड में भेजना है और किसको ट्रीटमेंट वार्ड में।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD More by Muzaffarpur Now