साेमवार से कई ट्रेनें नई समय-सारिणी से चलेंगी। जंक्शन से खुलने व गुजरने वाली 11 ट्रेनाें के समय में बदलाव किया गया है। इसके तहत वैशाली एक्सप्रेस अब दस मिनट पहले जंक्शन से खुलेंगी। यह ट्रेन पूर्व के समय 11.15 की जगह अब 11.05 बजे ही खुल जाएगी। वहीं, हावड़ा-रक्साैल मिथिला एक्सप्रेस पांच मिनट पहले यानी 5.10 की जगह 5.05 बजे ही जंक्शन से खुलेगी। वहीं 11552-11552 नंबर की एक नई ट्रेन दरभंगा से वाराणसी सिटी के लिए चलेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर हाेकर जाएगी। जबकि मुजफ्फरपुर से सियालदह जाने वाले फास्ट पैसेंजर एक जुलाई से सीतामढ़ी से एक्सप्रेस बनकर चलेगी। इसके अलावा जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी, अमृतसर-सहरसा की स्पीड बढ़ाई जाएगी।