कोरोना वायरस (Covid-19) के चलते आज से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने जम्मू और कश्मीर सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के हवाले से दी है। इससे पहले कल यानी मंगलवार को वैष्णो देवी धाम स्थित अर्द्धकुंवारी प्राकृतिक गुफा को बंद कर दिया गया था।

इसके साथ ही मंगलवार को श्रीनगर एनआईटी के साथ जम्मू में आईआईटी और आईआईएम को बंद किया गया है। हॉस्टलों को खाली करवाकर छात्र-छात्राओं को घर भेजा जा रहा है। वायरस से बचाव के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। मुबारक मंडी डोगरा आर्ट-म्यूजियम और श्रीनगर एसपीएस म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद किया गया है। सचिवालय में भी लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

जम्मू और कठुआ में डीसी दफ्तर में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लोगों से कार्यालय के बाहर बॉक्स लगाकर शिकायतों को लिया जा रहा है। श्रीनगर में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद किए गए हैं। लोग एक जगह एकत्रित ना हो सकें, इसके लिए होटल और कैंटीन भी बंद हैं।

बता दें इस वक्त भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस का सामना कर रही है। देश में अब तक इसके 147 मामलों की पुष्टि हो गई है, जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है। जम्मू कश्मीर में भी 3 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये वायरस जिसे, कोविड-19 नाम दिया गया है, यह चीन के वुहान शहर से बीते साल दिसंबर माह में फैलना शुरू हुआ था। इससे अभी तक दुनियाभर में सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या करीब एक लाख 70 हजार है।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD