अहियापुर में गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे पुराना जीराेमाइल चाैक के पास बाइक सवार अ/पराधियों ने प्राॅपर्टी डीलर सह मछली काराेबारी क्रिंची सहनी की गाे/ली मा/र कर ह/त्या कर दी। मृ/तक के छाेटे भाई जिया लाल सहनी ने बताया कि दाे दिन पहले क्रिंची काे काॅल कर गाे/ली मा/रने की ध/मकी दी गई थी। विजय छपरा व सहबाजपुर में जमीन की डि/लिंग काे लेकर ह/त्या की ध/मकी मिल रही थी। क्रिंची सहनी के माेबाइल काॅल रिकॉर्डिंग में ध/मकी देने वाले की आवाज रिकाॅर्ड है।
पुलिस काॅल करने वाले माेबाइल नंबर के धारक काे पकड़ने के लिए टाॅवर लाेकेशन ले रही है। बाइक सवार दाे अपराधियाें ने जीराेमाइल से ही क्रिंची सहनी का पीछा किया। चलती बाइक पर ही पीछे से अपराधियाें ने उसके सिर में दाहिने साइड से कान के पास गाेली मारी। गाेली मारकर भाग रहा बाइक सवार अपराधी सीसीटीवी फुटेज में दिखा है। हेलमेट लगाए हाेने के कारण अपराधियाें का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। अपराधियाें की बाइक का नंबर भी फुटेज में साफ नहीं है। क्रिंची सहनी सरस्वती पूजा के लिए सामग्री लेकर जीराेमाइल से विजय छपरा स्थित घर लाैट रहा था। गाेली लगने के बाद माैके पर ही ढेर हाे गया। पुलिस को मौके से एक गोली का अग्र भाग मिला।
आक्रोशित ग्रामीणाें ने पुलिस से की धक्का-मुक्की, पीछे हटी पुलिस
हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणाें ने जीराेमाइल से लेकर पुराना जीराेमाइल व एसकेएमसीएच के पास 3 घंटे तक राेड जाम कर दिया। अहियापुर थाने की पुलिस से भी उग्र ग्रामीण युवकाें ने धक्का-मुक्की की। ग्रामीणाें का तेवर देख अहियापुर थाने की पुलिस पीछे हट गई। करीब डेढ़ घंटे तक माैके पर पहुंचने की पुलिस कर्मी हिम्मत नहीं जुटा पाए। तब सिटी एसपी, नगर डीएसपी व कई थाने की पुलिस अधिकारी दलबल के साथ माैके पर पहुंचे।
अपराधियों काे पकड़ने के लिए टाॅवर लाेकेशन के आधार पर छानबीन की जा रही है। मृतक की पत्नी के बयान पर FIR दर्ज की जाएगी। -नीरज कुमार सिंह, सिटी एसपी
प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी ने कहा-पड़ाेसी ने 4 दिन पहले सुनी थी घेर कर गाेली मारने की बात
पाेस्टमार्टम के बाद विजय छपरा में शव पहुंचते ही काेहराम मच गया। शव से लिपटकर चिल्ला-चिल्लाकर राे रही पत्नी अमेरिकन देवी ने कहा- चार दिन पहले पड़ाेस के महेंद्र सहनी की पत्नी ने बाेलेराे से अाए कुछ लाेगाें काे कहते हुए सुना था कि घेरकर गाेली मारेगा। महेंद्र सहनी की पत्नी ने क्रिंची काे घर पर जाकर बताया और सलाह दी थी कि सतर्क रहें। यह कहते हुए अमेरिकन देवी चिल्लाई और बेहाेश हाे गई। गांव की महिलाओं ने उसे पानी का छींटा देकर हाेश में लाया। क्रिंची सहनी काे दाे पुत्र और दाे पुत्री है। बड़ा पुत्र पिता की हत्या की जानकारी मिलने पर दिल्ली से शाम में घर लाैटा। उसने ही मुखाग्नि दी।
आरोपियों को 7 दिन में पकड़ने के आश्वासन पर शांत हुई भीड़
बवाल बढ़ता देख VIP पार्टी के सुप्रीमाे मुकेश सहनी काे बुलाया गया। उग्र भीड़ काे शांत कराने के बाद मुकेश सहनी ने पुलिस अधिकारियाें से वार्ता की। हत्याराें काे पकड़ने के लिए 7 दिनाें का सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने समय मांगा। भीड़ काे समझाकर शांत कराने के बाद शव काे दाह संस्कार के लिए सड़क से हटवाया गया।
Input : Dainik Bhaskar