गूगल (Google fa’ke apps) पर मौजूद फे’क ऐप्स को लेकर फिर एक मा’मला सामने आया है. प्ले स्टोर पर 9 ऐसे फ’र्जी ऐप्स स्पॉट किए गए हैं, जिससे यूज़र्स के फेसबुक (facebook) और गूगल अकाउंट (google account) को बड़ा ख’तरा है. ट्रेंड माइक्रो (Trend Micro) नाम की जापानी सा’इबर सि’क्योरिटी कंपनी ने उन 9 ऐप्स के बारे में बताया है. इन ऐप्स को करीब 4,70,000 बार डाउनलोड किया गया है.

खतरनाक ऐप्स की लिस्ट में शूट क्लीन, जंक क्लीनर, फोन बूसटर जैसी ऐप्स मौजूद हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी का कहना है कि यह फर्जी ऐप्स खुक को ‘Speed Clean’ या ‘Super Clean’ नाम से छुपा लेती हैं. ये खुद को ऐसे पेश करती है कि ये आपके स्मार्टफोन्स से जंक फाइल को क्लीन करती हैं, लेकिन असल में यह फेक ऐप्स हैं.

Play Store पर फर्जी हैं 9 ऐप्स.

 

ये हैं 9 ऐप्स की लिस्ट…

  • -Shoot Clean-Junk Cleaner, Phone Booster, CPU Cooler- Super Clean Lite- Booster, Clean & CPU Cooler
  • – Super Clean-Phone Booster, Junk Cleaner & CPU Cooler
  • – Quick Games – H5 Game Center
  • – Rocket Cleaner
  • – Rocket Cleaner Lite
  • – Speed Clean-Phone Booster, Junk Cleaner & App Manager
  • – LinkWorldVPN
  • – H5 gamebox

 इन ऐप्स से फेसबुक-गूगल अकाउंट को बड़ा खतरा

ट्रेंड माइक्रो फर्म का कहना है कि यह 9 ऐप्स फोन में मैलवेयर के 3000 वेरिएंट्स को डाउनलोड कर सकती है. साथ ही यूज़र के गूगल और फेसबुक अकाउंट को भी ऐक्सेस ले सकती है. ये ऐप्स यूज़र को गूगल Admob या Facebook Audience Network जैसे विज्ञापन दिखाती हैं, और यूज़र से उसपर क्लिक करवाती हैं.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.