आयुष्मान भारत से बिहार के कई जिलों के 31 अस्पतालों को जोड़ने का निर्णय लिया गया है। बता दें की आयुष्मान भारत के तहत मरीजों को स्वास्थ्य उपचार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। आयुष्मान भारत से जुड़े लोगों को एक कार्ड दिया जाता है। जिसके माध्यम से वह अपना उपचार कराते हैं। कई जिलों के अस्पतालों के सूचीबद्ध नहीं होने से लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

31 अस्पतालों को सूचिबद्ध करने का लिया गया निर्णय
बिहार राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की राज्य इंपैनलमेंट कमेटी ने प्रदेश के 31 नए अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है। बिहार के पटना जिले में 20 ,मुजफ्फरपुर में दो, सीतामढ़ी में चार ,गोपालगंज में एक ,नालंदा में एक, समस्तीपुर में एक ,सहरसा में एक और पूर्णिया जिले में एक अस्पताल को आयुष्मान भारत से जोड़ा जाएगा।

बिहार राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ लोकेश कुमार सिंह इस संबंध में बताया है कि राज्य भर के 91 अस्पतालों के द्वारा आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने के लिए आवेदन दिया गया था ।जिन अस्पतालों ने आवेदन दिया था उनकी जांच अपने स्तर से राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने की।

उसके बाद 60 अस्पतालों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया । जांच के उपरांत 31 नए अस्पतालों को सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया गया है ।इन अस्पतालों की सूचीबद्ध होने से आयुष्मान भारत योजना का लाभ बिहार के इन जिलों से जुड़े लोगों को मिल पाएगा

Input : News4Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD