मुजफ्फरपुर : आरडीएस कॉलेज में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (बीएमसी) की पढ़ाई शुरू की जाएगी। साथ ही बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (बिलीस) की पढ़ाई के लिए भी बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने मंजूरी दे दी है। वहीं, रामेश्वर कॉलेज में भी दो नए वोकेशनल कोर्स को मान्यता मिली है। यहां छात्र-छात्रएं बीबीए व बीसीए कोर्स में नए सत्र में दाखिला ले सकती हैं। इन कॉलेजों में कोर्स शुरू होने से विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी। आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य सह रामेश्वर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विवि ने इन कोर्सों को शुरू करने के लिए मान्यता दी है। सीसीडीसी अमिता शर्मा ने कोर्स शुरू करने के लिए पत्र जारी कर दिया है। वर्तमान में आइएमसी और राज्य सरकार की सहमति के बाद इन कोर्सों में 50-50 सीटें निर्धारित की गई हैं। इनमें शीघ्र नामांकन शुरू हो जाएगा।

RDS College at Muzaffarpur City in Bihar (रामदयालु ...

वोकेशनल कोर्स की अधिक डिमांड : वर्तमान समय में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स की काफी डिमांड है। इंटर पास करने के बाद इन कोर्स को विद्यार्थी प्राथमिकता से चुनते हैं। साथ ही इसमें रोजगार की संभावनाएं भी अधिक हैं। इससे इन कॉलेजों में नए कोर्स की शुरुआत की गई है। बता दें कि शहर के कई कॉलेजों में बीसीए, बीबीए, बिलीस और एलएस कॉलेज में बीएमसी की पढ़ाई पूर्व से हो रही है। इसमें विद्यार्थियों का रुझान काफी देखने को मिल रहा है।

Input : Dainik jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD