आरोग्य सेतु एप में साेमवार काे 10 किलाेमीटर के दायरे में 1 कोरोना पॉजिटिव दिख रहा था। इससे लोगों में दहशत फैल गई। सभी परिचित व सगे-संबंधियों को सूचना देकर पूछ रहे थे। कइ लोगों ने एप को दुबारा इंस्टॉल किया। पर, वही अलर्ट दिखा। वैसे एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुनील शाही ने कहा कि अब तक जिले में कोई काेराेना पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला है। मिठनपुरा निवासी डाॅ. केके मिश्रा, लीची बागान रेलवे कॉलोनी के डॉ. केवी झा समेत कई अन्य ने बताया कि उनके मोबाइल एप में 10 किमी के दायरे में 1 कोरोना पॉजिटिव यूजर होने की बात आई है। वहीं, बैरिया में एप में एक किलाेमीटर के दायरे में पाॅजिटिव मरीज का संकेत मिला। हालांकि, एसकेएमसीएच क्षेत्र में रह रहे लाेगाें को एप में ऐसा कुछ नहीं दिखा। इस बाबत डीएम डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले भी एप में एक मरीज के पाॅजिटिव हाेने की जानकारी मिली थी। संबंधित व्यक्ति का लाेकेशन लेकर उसकी जांच कराई गई ताे रिपाेर्ट निगेटिव आई थी। बताया गया कि एप में गलत विकल्प दब जाने से ऐसा दिखने लगा था। कहा कि फिर से संबंधित व्यक्ति का लाेकेशन लेकर उसकी जांच कराई जाएगी।
{डीएम बाेले- इस एप में पहले भी एक पाॅजिटिव दिखा था, लेकिन उससे गलत विकल्प दब गया था
आरोग्य सेतु एप पर इस तरह मिलता रहा विवरण
मिठनपुरा इलाका : 10 किमी में 1 पाॅजिटिव
87842 आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं काे एक किलोमीटर। 149 उपयोगकर्ताओं ने किया इसका स्व परीक्षण, 08 उपयोगकर्ता स्व परीक्षण में दिखे अस्वस्थ।
कोविड-19 संक्रमित आसपास नहीं : 500 मी.
2223 में से 50 उपयोगकर्ताओं ने किया स्वपरीक्षण, उनमें से चार उपयोगकर्ता स्वपरीक्षण में दिखे अस्वस्थ।
कोविड-19 संक्रमित आसपास नहीं : 5 किमी
67, 609 में 1338 ने किया स्व परीक्षण 87 उपयोगकर्ता स्वपरीक्षण में दिखे अस्वस्थ
कोविड-19 संक्रमित आसपास नहीं : 1 किमी
1351 ने किया स्व परीक्षण, 98 अस्वस्थ
01 उपयाेगकर्ता कोविड-19 पॉजिटिव दिखा
Input : Dainik Bhaskar