आलिया भट्ट की मां और सीनियर एक्ट्रेस, सोनी राजदान अपनी आने वाली फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म नो फादर्स इन कश्मीर के प्रमोशन के दौरान सोनी ने कई मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी. सोनी ने कहा कि कभी-कभी लगता है कि मुझे पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
एक इंटरव्यू में सोनी ने कहा, “मैं जब भी कश्मीर को लेकर कुछ बोलती हूं तो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हूं. अगर मैं पाकिस्तान और कश्मीर के बारे में बात करती हूं तो लोग मुझे एंटी नेशनल कहते हैं.”
“मुझे लगता है कि कश्मीर और पाकिस्तान में कल्चर बैलंस खत्म हो गया है. मुझे देशद्रोही कहा जाता है. लोग मुझे पाकिस्तान भेजना शुरू कर देते हैं.”
सोनी राजदान ने कहा, “कभी- कभी मैं सोचती हूं कि हां, मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए. मैं बहुत खुश रहूंगी पाकिस्तान जाकर. वहां खाना भी बहुत अच्छा है. यहां तो लोग भगाते हैं मुझे.”
“बहुत बार लोगों ने मुझे कहा कि तुम पाकिस्तान जाओ. लेकिन मेरी तरह की सोच रखने वाले बहुत ज्यादा लोग हैं. इसलिए मुझे इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या कहता है.”
सोनी ने यह भी कहा, “मैं जानती हूं, जब भी कोई देश की बुराई करता है तो लोग उसे सबसे पहले देशद्रोही कहते हैं. मुझे भी कहा गया है. हमें अपने देश से प्यार है, इसलिए हम उसकी आलोचना भी करेंगे. देश की ग्रोथ के लिए, अच्छाई के साथ- साथ बुराई बताना भी जरूरी है.”
नो फादर्स इन कश्मीर की बात करें तो फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, अंशुमन झा, ज़ारा वेब, अश्विन कुमार और सोनी राजदान हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है.
फिल्म की कहानी दो 16 वर्षीय बच्चों के जीवन पर आधारित है जो अपने पिता ढूंढ़ते हैं. फिल्म को इसे हफ्ते 5 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना है.
Input : Aaj Tak