इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा को लेकर संशय अब ख़तम हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कार्यकर्म का डेट जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा एक मई 10 मई के बीच दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली का समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से लेकर अपराह्न 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली का समय अपराह्न 1:45 बजे से लेकर अपराह्न 5:00 बजे के तय है.
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट तक का समय ‘कूल ऑफ’ समय है, जो विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए दिया जाता है.
प्रैक्टिकल परीक्षा 27 से :
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2019 की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 27 से लेकर 30 अप्रैल के बीच होगा.
तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
एक मई फिलाॅस्फी (कला संकाय) अर्थशास्त्र (कला संकाय)
एनआरबी (साइंस एवं कॉमर्स) एमबी (विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय), फाउंडेशन कोर्स
(वोकेशनल)
दो मई भाषा विषय (कला संकाय) कंप्यूटर साइंस(कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय)
इंटरप्रेन्योरशिप (वाणिज्य संकाय), इंग्लिश (वोकेशनल) मल्टीमीडिया, वेबटेक (कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय),
योग एवं शारीरिक शिक्षा (कला संकाय)
तीन मई सामाज शास्त्र (कला संकाय), बायलॉजी(विज्ञान संकाय), गणित (कला एवं विज्ञान संकाय),वोकेशनल ट्रेड
वोकेशनल ट्रेड 1(कॉमर्स संकाय) 2(वोकेशनल )
चार मई कैमिस्ट्री (विज्ञान संकाय), म्यूजिक(कला संकाय) अकाउंटेंसी(वाणिज्य संकाय), इतिहास, वोकेशनल ट्रेड 3
आठ मई सायकॉलोजी(कला संकाय), एग्रीकल्चर (विज्ञान संकाय) राजनीति विज्ञान(कला संकाय), बिजनेस स्टडी
(वाणिज्य संकाय)
नौ मई होम साइंस (कला संकाय), भाषा विषय (विज्ञान एवं फिजिक्स (विज्ञान संकाय),ज्योग्राफी (कला संकाय),
वाणिज्य संकाय), आरबी हिंदी (वोकेशनल ) इकॉनॉमिक्स (कला संकाय)
दस मई एनआरबी(कला संकाय), रिलेटेड सब्जेक्ट (वोकेश्नल ) एमबी(कला संकाय)
Input : Live Cities