विदेश से पटना होते हुए सूबे के विभिन्न जिलों में आए 247 तब्लीगियों की खोज अभी पूरी भी नहीं हुई है कि विदेश मंत्रालय ने 12 और लोगों की सूची जारी कर दी है। तब्लीगी जमात से जुड़े ये लोग नौ मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे। इंडोनेशिया से एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे और उसी दिन बिहार के लिए रवाना हो गए। जिला प्रशासन के लिए चिंता की बात है कि इनमें से दो मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग के लिए चले थे।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि इंडोनेशिया से एक ही फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पर तब्लीगी जमात के 12 लोग उतरे थे। नौ मार्च को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी बिहार के लिए रवाना हो गए। इनमें से दो ने अपना पता कटरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग बताया है। इन 12 लोगों में एक-एक व्यक्ति गोपालगंज के कोयलदेवा गांव, गुड़ियाव नियामत, दो लोग गोपालगंज के ही रेड़वरिया, एक-एक दरभंगा के रामपट्टी भरवारा, कोरौनी सिंघवारा, एक मधुबनी के उसराही परसौनी, एक पश्चिम चंपारण के भलुअहिया और दो लोग पटना के नाला रोड के हैं। इनमें से दो का पता अभी नहीं चल पा रहा है। विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार के माध्यम से इन व्यक्तियों से संबंधित जिलों को सचेत किया है। स्वास्थ विभाग ने जिला प्रशासन को कहा है कि तब्लीगी जमात के इन लोगों की खोज की जाए। इनकी जांच की जाए और इन्हें क्वॉरंटाइन किया जाए।

Input:Live Hindustan

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD