भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 11 करोड़ के सोना लू’टकां’ड में फरार सर’गना समेत छह आरो’पितों पर पुलिस कार्र’वाई काे दबा गई। इसी कां’ड में साेना बरामदगी के बाद मुथूट की ओर से पुलिस काे इनाम में बड़ी राशि देने का ऐलान हुआ था। इनाम लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में शिथिलता बरतती रही। 18 किलाे साेना बरामदगी की बात ताे दूर फरार आ’रोपितों के नाम-पते का सत्यापन कर कुर्की वारं’ट लेने की कागजी प्रक्रिया तक नहीं की गई। वरीय अधिकारी का भी इस केस से ध्यान हट चुका है। फिलहाल कां’ड में सदर थानेदार राजेश्वर प्रसाद काे IO बनाया गया है।
वैशाली के सराय में बैंक लूट के दाैरान शुक्रवार काे इस कांड में शामिल अपराधी महुअा के हरपुर गांव के निवासी अरमान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद एक बार फिर मुथुट साेना लूटकांड सुर्खियाें में है। नगर डीएसपी मुकुल रंजन ने सदर थानेदार काे कांड के फरार अाराेपिताें के नाम-पते का सत्यापन कर कुर्की की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बता दें कि फरवरी में लुटेरों ने मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 11 करोड़ का सोना लूट लिया था। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया था। 17 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था। अपराधियाें के पास से जब्त साेना काे मुक्त कराने के लिए मुथुट फाइनेंस कंपनी काे काफी मेहनत करनी पड़ी थी, तब जाकर पुलिस ने साेना मुक्त करने की रिपाेर्ट भेजी थी।
इनपुट : दैनिक भास्कर