दिल्ली व उत्तर बिहार के बीच चलने वाली सरकारी बसें इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से खुलेंगी। यह कदम बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने यात्रियों की सहूलियत के लिए उठाया है। फिलहाल, दिल्ली जाने वाली सरकारी बसों का परिचालन चांदनी चौक से होता है।
चांदनी चौक पर स्टैंड के अभाव में बस खड़ी करने में आ रही दिक्कत व यात्री सुविधाओं के अभाव को लेकर निगम ने अपनी बसों को इमलीचट्टी बस स्टैंड से चलाने के लिए कवायद तेज कर दी है। होली से पहले बसें चांदनी चौक के बदले इमलीचट्टी स्टैंड से चलेंगी। इससे यात्रियों को पेयजल, पार्किंग व रौशनी आदि की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।
इमलीचट्टी बस स्टैंड से दिल्ली जाने वाली बसों को चलाने में आने वाली तमाम दिक्कतों को खत्म करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी रजनीश लाल शीघ्र ही निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में बस को इमलीचट्टी लाने की राह में होने वाली दिक्कतों को चिह्नित किया जाएगा। दिक्कतों को दूर करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
ट्रेनों में जगह नहीं मिलने वाले यात्रियों को फायदा
इमलीचट्टी से दिल्ली वाली सरकारी बसों का परिचालन शुरू होने से रेलवे जंक्शन पहुंचने वाले यात्रियों को सहूलित होगी। ट्रेनों में जगह नहीं मिलने पर यात्री बसों से दिल्ली व उत्तर प्रदेश जा सकेंगे। जंक्शन व इमलीचट्टी के बीच महज दो सौ मीटर की दूरी है। ऐसे में यात्री बिना ऑटो व रिक्शा के जंक्शन से इमलीचट्टी पहुंचकर दिल्ली वाली बसों में सवारी कर सकेंगे। प्रतिदिन शाम छह बजे मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली के लिए बस रवाना होती है।
Input : Live Hindustan