ONLINE ऑर्डर कैंसिल कर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट से लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग को गोविंदपुरी से साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके घर से 23 लाख रुपए का सामान भी मिला है। वर्ष 2019 से यह ठगी कर रहा है। ऑर्डर की बुकिंग और कैंसिल करने के लिए हर बार नई सिम, मोबाइल और आधार कार्ड का उपयोग करता था। अमेजन की शिकायत पर साइबर थाने में मामले में FIR दर्ज की गई थी। आरोपी खुद का गेमिंग सर्वर बनाना चाहता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एसपी राज्य साइबर जोन ग्वालियर सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया, कुछ समय पूर्व अमेजन ऑनलाइन एप की तरफ से शिकायत आई थी कि कोई शख्स मध्य प्रदेश के ग्वालियर और आसपास के शहरों से ऑनलाइन ऑर्डर बुक करता है। बाद में प्रॉडक्ट में फॉल्ट बताकर ओरिजिनल प्रॉडक्ट डमी प्रॉडक्ट वापस कर देता था। पिछले कुछ महीने में इस जालसाज ने कंपनी को करीब 17 लाख रुपए का चूना लगाया है। इस पर राज्य साइबर जोन थाना में तत्काल जांच के बाद FIR दर्ज की गई। अभी तक कैंसिल किए गए ऑर्डर की लिस्ट लेकर नंबर की जांच की गई, तो हर बार नया नंबर और आधार कार्ड का उपयोग हुआ। कुछ मामलों में आरोपी ने मोबाइल नहीं बदला। इससे टीम को कुछ सुराग मिले। रविवार को आरोपी तक पुलिस पहुंच गई। आरोपी को शहर के गोविंदपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। शातिर दिमाग आरोपी की पहचान 22 वर्षीय देवांशु उर्फ सन्नी चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान निवासी गोपाल बाग ठाकुरबाबा रोड डबरा हाल निवासी ए-90 गोविंदपुरी के रूप में हुई है।

ऐसे करता था ठगी

देवांशु उर्फ सन्नी ने पुलिस को बताया, वह अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर बुक करता था। जैसे एक SONY कंपनी की LED TV मंगाई। ऑर्डर आने के बाद चंद घंटों बाद प्रॉडक्ट में फॉल्ट बताकर उसे कैंसिल कर देता था। कोरियर ब्वॉय प्रॉडक्ट वापस ले जाता था। वापस करते समय वह SONY की डमी TV रख देता था। इसके बाद वह असली माल को ऑफलाइन मार्केट में कम कीमत पर बेच देता था। ऑर्डर कैंसिल होने पर पैसा वापस आ जाता था। वहीं ठगे गए सामान के रुपए अलग मिलते थे।

खुद का गेमिंग सर्वर बनाने की थी चाह

पकड़ा गया आरोपी सिर्फ 22 साल का है। अभी बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है, लेकिन उसका सपना खुद का गेमिंग सर्वर बनाना है। इसके लिए वह लगातार ठगी कर सामान एकत्रित कर रहा था। गेमिंग सर्वर बनने के बाद उसकी लाखों में कमाई होनी थी। इस पर लोग ऑनलाइन सब्सक्राइब कर पैसे देकर गेम्स खेलते हैं। इसके लिए वह कुछ अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया के लोगों के संपर्क में भी था।

23 लाख का माल मिला

आरोपी के घर से पुलिस को 23 लाख का सामान मिला है। इसमें 15 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 17 आधार कार्ड, एक KTM बाइक, स्कूटी, 4 बैंक खाते, 6 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप, 2 कम्प्यूटर, 3 CPU, 3 मदरबोर्ड, 4 प्रोसेसर, 3 डमी आईफोन, 13 आईफोन वॉच, 40 आईफोन वॉच बॉक्स, 13 हार्डडिस्क, 5 आईसी चिप, 3 सामान पैकिंग मशीन, 1 हॉटगन, दो SAMSUNG कंपनी की LED TV, एक माइक्रोमैक्स कंपनी की LED TV, 2 सोनी कंपनी के कैमरा, 13 नग गेमिंग कंट्रोलर, 06 रेम, 10 PS4 गेम्स की सीडी, JBL कंपनी का ब्लूटूथ, स्पीकर, 2 कॉस्मो वाइट हेड सेट, इलेक्ट्रिक वेट मशीन, आईपॉट,10 पैकेट USB केबल, 360 CONSOLE गेमिंग, डीवीडी राइडर आदि सामान मिला है।

Input:Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD