मुजफ्फरपुर ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के दिघरा इलाके में बीते दिनों हुए ई-रिक्शा लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. इस मामले को लेकर एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर डीएसपी नगर द्वारा सदर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार झा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया.इस टीम ने जगह-जगह छापेमारी करना शुरू किया. वहीँ जाँच पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार राकेश द्वारा सही तरीके से अनुसंधान कर उपलब्धि हासिल की गई है. पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लुटे गए ई रिक्शा और मोबाइल को बरामद किया गया.

मामले में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि पुलिस को सफलता मिली है. पकड़े गए दो अपराधियों में से एक का अपराधिक इतिहास है. हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था. वही दूसरे के बारे में अनुसंधान जारी है.

Report By Abhay Raj

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD