कोविड – 19 के कारण सीमित भेंट – मुलाकात एवं व्यस्त शेड्यूल के बीच जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह अपने जिले के होनहार छात्र प्रिंस कुमार ठाकुर से मिले। एक तरफ जिलाधिकारी ने वादे को निभाया, तो दूसरी प्रिंस ने इस पल को मुरादें पूरी हो जाने जैसा बताया।
#AD
#AD
जिले के प्रतिभाशाली छात्र प्रिंस कुमार ठाकुर ने पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित 50 दिवसीय क्विज प्रतियोगिता में पूरे बिहार भर में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया। इसी उपलक्ष्य में प्रिंस जिलाधिकारी से आर्शीवाद लेने की कामना की , जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकार कर लिया गया। प्रिंस कुमार ने जिलाधिकारी से मिलने के बाद अपनी खुशी ‘मुजफ्फरपुर नाऊ’ की टीम से बातचीत कर साझा की। उन्होनें बताया, कि हमने जबसे होश संभाला है, तब से तीन जिलाधिकारी बदले जा चुके हैं। चौथी बार में सर अर्थात जिलाधिकारी डाॅ चंद्रशेखर सिंह से मिला।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए, जब गांव के लोगों को पता चला ,कि मैं जिलाधिकारी सर से मिलनेवाला हूँ। तो लोगों ने कहा, जिलाधिकारी महोदय से गाँव की समस्याओं को भी बताना। और जब मैंने उनसे आग्रह किया ,कि महोदय आप हमारे गाँव कब आएंगे। इस विषय पर जिलाधिकारी डाॅ. चंद्रशेखर सिंह ने गाँव में आने का आश्वासन दिया है।
अभिवावकस्वरूप जिलाधिकारी के साथ समय बिताने के बाद प्रिस कुमार ने स्मृति चिन्ह के रूप में ऑटोग्राफ माँगा, जिसे जिलाधिकारी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी। जिलाधिकारी से मिलने के बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह से भी मिलकर उनसे आर्शीवाद प्राप्त कर यादगार और आर्शीवाद के रूप मे ऑटोग्राफ लिया।