अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार में कुहासे में बढ़ोतरी होगी। 25 दिसंबर से कुहासे का प्रकोप कम होने लगेगा। यह अनुमान डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग का है। वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार में 24 से 25 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। लेकिन, दक्षिणी बिहार में बारिश हो सकती है। दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी व न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना 25 दिसंबर से है।
#AD
#AD
मौसम विभाग द्वारा रविवार को अधिकतम तापमान 19.0 व न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान अभी भी सामान से तीन से चार डिग्री नीचे है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक ही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, कुहासे से किसान के खेतों में लगी फसलों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान पुरवा व कहीं-कहीं पछिया हवा भी चलेगी। हवा चलने एवं सूर्य प्रकाश देर से निकलने के कारण ठंड का कहर जारी रहेगा।