उ’पद्रवी भीड़ से निपटने के लिए पुलिस को नया ह’थियार मिल गया है। भीड़ को तितर-बितर करने और हालात पर काबू पाने के लिए अब पुलिस लाठीचार्ज से पहले मिर्ची वाले ग्रेनेड का इस्तेमाल करेगी। इसके प्रभाव से लोग भागने को मजबूर होते हैं। बिहार पुलिस के हथि’यारों के जखीरे में यह अनोखा ग्रेनेड शामिल हो चुका है। मिर्ची ग्रेनेड जल्द ही जिला पुलिस के पास होगा। बिहार पुलिस ने पहली बार मिर्ची पावडर वाला ग्रेनेड खरीदे हैं। यह ऐसा हथियार है, जिसके इस्तेमाल से किसी की जान तो नहीं जाती पर भीड़ को तितर-बितर करने में भी बेहद कारगर साबित होता है। बिहार पुलिस ने पहली बार एक हजार मिर्ची ग्रेनेड की खरीद की है। एक ग्रेनेड की कीमत 2500 रुपए के आसपास है। इसका इस्तेमाल वहां किया जाएगा, जहां भीड़ बेकाबू और हिं’सा पर उतारू होगी। रक्षा अनुसंधान विकास संस्थान (डीआरडीओ) द्वारा इस ग्रेनेड का आविष्कार किया गया है। डीआरडीओ के लाइसेंस पर कंपनी इसका निर्माण करती है। यह पहला मौका है जब बिहार पुलिस द्वारा इसकी खरीद की गई है।
फेंकते ही निकलेगा धुआं
ग्रेनेड अमूमन विस्फोटक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह भी ग्रेनेड की तरह ही होगा, सिर्फ अंतर यह है कि इसमें विस्फोट की जगह धुआं निकलेगा। इसमें मिर्ची पावडर होगा, जो हवा में फैल जाता है। इसके संपर्क में आने पर खुजली और आंख में जलन होने लगती है। इसकी गंध भी इतनी तीखी होती है कि वहां रुक पाना किसी के लिए संभव नहीं होगा। इसके इस्तेमाल के लिए किसी लाउंचर का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि जवान ग्रेनेड में लगे पिन निकालने के बाद उसे हाथ से ही भीड़ की तरफ फेंक देंगे।