ज़िले में होली को लेकर शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कमर कस ली है.ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिला प्रशासन व उत्पाद विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताड़ी के भट्टी का विनष्टीकरण किया गया.साथ ही एक को गिरफ्तार भी किया गया है.
शुक्रवार की दोपहर ज़िले पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई.जिसमे दर्ज़नो ताड़ी के भट्ठी को नष्ट किया गया.सदर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार भी किया गया है.गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी दिलीप सिंह के पुत्र चिंटू कुमार के रूप में हुई है.वही सदर थाना में फ्लैग मार्च भी किया गया.साथ ही गोबरसाहि,डुमरी,पकड़ी व कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.वही सदर थाना क्षेत्र के डुमरी के पासवान टोला में कई घरों में छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान मोहल्ला में अफरा तफरी का माहौल बन गया.शराब कारोबारी आने घर के इर्द गिर्द शराब की बोतल फेकने लगे.पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए कई घरों में दल बल के साथ छापेमारी की.जिसमे भाड़ी मात्रा में शराब की खेप जप्त किया गया.