ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का अंतिम संस्कार मुंबई के चंदनवाड़ी शव दाह गृह में किया गया. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के मौके पर 24 लोग मौजूद थे. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार चंदवाड़ी श्मशान में किया गया. ऋषि कपूर का आज सुबह पौने नौ बजे निधन हो गया था. ऋषि कपूर दो साल से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे. ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में नीतू कपूर और रणबीर कपूर के अलावा करीना कपूर, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल अंबानी, आदर जैन जैसी हस्तियां भी पहुंचीं.

 

ऋषि कपूर के भाई रंधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट भी चंदनवाड़ी शव दाह गृह पर पहुंच गए हैं. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी पिता के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो सकीं. रिद्धिमा दिल्ली में रहती हैं, और उन्हें रोड से मुंबई जाने की अनुमति दी गई है. इस तरह कल देर शाम तक रिद्धिमा कपूर के मुंबई पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD