टीवी सीरीयल ‘मन की आवाज: प्रतिज्ञा’ से मशहूर हुए अभिनेता अनुपम श्याम को सोमवार को किडनी में संक्रमण के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया। अनुपम श्याम के परिवार ने उनके दोस्तों ने आमिर खान और सोनू सूद से भी मदद की गुहार लगाई है। अब अनुपम श्याम के मदद के लिए एक्टर सोनू सूद आगे आए हैं। खबरों की मानें तो अनुपम के सेहत की खबर पाते ही सोनू सूद की टीम उनके डॉक्टरों और अस्पताल के सम्पर्क में है। इस बात की जानकारी सोनू ने ट्वीट करते हुए दी है।
#AD
#AD
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने अनुपम श्याम की खातिर मदद जुटाने के लिए ट्विटर पर एक मैसेज भी पोस्ट किया और सभी कलाकरों और इंडस्ट्री के अन्य लोगों से मदद मांगी है। एसोसिएशन के इस ट्वीट पर सोनू ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराकर मदद की बात स्वीकार किया है। आपको बता दें कि सोनू की मदद से पहले ही एक्टर मनोज वाजपेयी ने 1 लाख रुपये की मदद की है। हालांकि अभी तक आमिर खान की तरफ से कोई मदद आई है कि नहीं इस बारें में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
In touch with them🙏 https://t.co/yedW7S7erW
— sonu sood (@SonuSood) July 28, 2020
अभिनेता के भाई अनुराग के अनुसार उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में एपेक्स किडनी केयर में अनुपम का डायलिसिस चल रहा था। अनुपम (62 साल) को सोमवार को डायलिसिस में समस्या आने के बाद गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनुपम के भाई ने ये कहा कि कि पैसों की कमी के कारण उनका इलाज अधूरा है और उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना जरूरी है। ताजा जानकारी के अनुसार, अनुपम श्याम की हालत स्थिर बताई जा रही है।