शुक्रवार की दोपहर करीब एक घंटे हुई तेज बारिश के बाद शहर फिर से डूब गया। सुबह से मोतीझील मेन रोड में महज पांच इंच पानी लगा था। पानी कम होने से दुकानदारों और ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन झमाझम बारिश के बाद मोतीझील में फिर से तीन फीट पानी लग गया। दो दर्जन से अधिक दुकानों में पानी घुस गया। पानी निकालने के लिए दुकानदारों को पंप लगाना पड़ा।
जलजमाव से कल्याणी चौक, धर्मशाला चौक, स्टेशन रोड, तिलक मैदान रोड की भी स्थिति नारकीय हो गई। जलजमाव के कारण मोतीझील में शाम के छह बजे ही सन्नाटे की स्थिति बन गई। दूसरी ओर जिन मोहल्लों में दो दिनों में पानी कम हुआ था, वहां फिर से पुरानी जैसी स्थिति होने से मोहल्लेवासी परेशान हो गए। मिठनपुरा क्लब रोड में नयी सड़क के दोनों तरफ जलजमाव के कारण परेशानी बनी हुई है।
बारिश के बाद मुख्य रोड से जुड़ी वीसी लेन, मदनानी गली, बलिगढ़ गार्डेन सहित लगभग सभी गलियों में पानी भर गया। चर्च रोड से जुड़ी जगदीशपुरी, पटेल गली, गली नंबर-1 व 2 की स्थिति और बदतर हो गई। दूसरी ओर पड़ाव पोखर, सादपुरा, गन्नीपुर, गोलाबांध मोहल्ला, सिकंदरपुर, चित्रगुप्तपुरी, शारदा नगर, हाथी चौक से गौशाला रोड, बीबीगंज, कालीबाड़ी रोड, इंदिरा नगर में पानी लगने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं।
Input: Live Hundustan