भारतीय रेलवे ने एक जून से 200 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन नियमित तौर पर चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें निर्धारित टाइम टेबल के आधार पर चलाई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग इसी सप्ताह शुरू की जाएगी। रेलवे इन ट्रेनों के संचालन की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।

पहली जून से चलाई जाने वाली ट्रेन के सभी कोच नॉन एसी होंगे। इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बिक्री भी ऑनलाइन ही होगी। रेलवे के बुकिंग काउंटर से इन ट्रेनों के लिए भी टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी। रेलवे ने इस बाबत हिदायत भी जारी की है। राजधानी स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद इस तरह की टाइम टेबल आधारित 200 ट्रेनों के चलाने का यह तीसरा फैसला है। नॉन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रलय और रेलवे मंत्रलय के विचार विमर्श के बाद लिया गया है। रेलवे ने इन ट्रेनों की आवाजाही को लेकर विस्तृत रिपोर्ट जारी नहीं की है। रेलवे के प्रवक्ता राजेश दत्त बाजपेई ने बताया कि इसके लिए विस्तृत विवरण बाद में जारी किया जाएगा। हालांकि माना जा रहा है इन ट्रेनों का संचालन उन्ही रूटों पर किया जाएगा जिन पर अभी तक ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। रूटों के निर्धारण में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जिन शहरों के प्रवासी मजदूरों की संख्या ज्यादा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD