‘पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए….’ यह गाना तो आपने सुना ही होगा. अब मध्य प्रदेश के पन्ना के एक मजदूर की तमन्ना पूरी हो गई है. एक मजदूर को सोमवार को कृष्णा कल्याणपुर की एक उथली हीरा खदान में 13 कैरेट का बड़ा हीरा मिला. इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

MP: एक झटके में बदल गई मजदूर की किस्मत, हाथ लगा 60 लाख का हीरा - PANNA DIAMOND DAY 7 diamonds found 13 carats Diamond Farmer tste - AajTak

इस हीरे के मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. इतना ही नहीं आज छह अन्य हीरे भी मिले हैं. इस तरह कल का दिन पन्ना के लिए डायमंड डे साबित हुआ. दरअसल, पन्ना की धरती हमेशा खूबसूरत हीरे उगलती है. पूरी दुनिया में खूबसूरत सर्वोत्तम क्वालिटी के जेम हीरे यहीं मिलते हैं.

सोमवार को आदिवासी किसान मुलायम सिंह को 13 कैरेट का हीरा मिला. इसे देखकर उसकी आंखें फटी रह गई. अब उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है. उसका कहना है कि मैं इस हीरे से मिले पैसे से बच्चे को पढ़ाऊंगा.

मुलायम सिंह को मिले हीरे के बारे में हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि यह सर्वोत्तम क्वालिटी का हीरा है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. उनका कहना है कि आज जो हीरे मिले हैं, उनकी कीमत लाखों रुपए है, यह हीरे 13.54 कैरेट, 6 कैरेट, 4 कैरेट, 43 सेंट, 37 सेंट और 74 सेंट के हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ हो सकती है.

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि इनकी वास्तविक कीमत नीलामी के समय ही पता चल पाएगी, लेकिन जिस तरह आज हीरे मिले हैं, उससे गरीब लोग खुश हैं क्योंकि इससे उनका भविष्य बदल सकता है.

मुलायम सिंह को कितना पैसा मिलेगा?

13 कैरेट का हीरा खोजने वाले मजदूर मुलायम सिंह को कितना पैसा मिलेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए हीरा कार्यालय ने बताया कि जब हीरे की नीलामी होगी तब जो भी पैसा आएगा, उसका 12 फीसदी कर काटकर सभी पैसा मुलायम को दे दिया जाएगा. अगर हीरा 60 लाख में नीलाम होता है तो मुलायम को 52.80 लाख रुपये मिलेगा.

Source : Aaj Tak

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *