पटना : एक दिसंबर से पटना एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन पर धुंध का असर दिखना शुरू हो जायेगा. इसको देखते हुए एक दिसंबर से पटना एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन का नया शेड्यूल जारी हो गया है. नये शिड्यूल में धुंध को देखते हुए आठ जोड़ी फ्लाइटों को रद्द किया गया है. इसमें चार जोड़ी गोएयर की, तीन जोड़ी इंडिगो की तथा एक जोड़ी स्पाइस जेट का विमान शामिल हैं.

#AD

#AD

नये शेड्यूल के अनुसार एयरपोर्ट से 42 जोड़ी विमान ही उड़ान भरेंगे. इसमें कोलकाता के लिए 7, दिल्ली के लिए 16, मुंबई के लिए 4, हैदराबाद के लिए 3, बेंगलुरू के लिए 4, अमृतसर, अहमदाबाद के लिए 1-1, लखनऊ के लिए 2, रांची, चेन्नई के लिए 2-2 जोड़ी विमान उड़ान शामिल हैं.

नया शेड्यूल जारी

गोएयर की चार, इंडिगो की तीन और स्पाइस जेट की एक जोड़ी फ्लाइट बंद

कौन-कौन से विमान हुए रद्द

  • गोएयर- जी8 143/273 पटना-दिल्ली-बैंगलुरु-पटना
  • गाेएयर- जी8 135/136 पटना-दिल्ली-पटना
  • गाेएयर- जी8-147/150 पटना-दिल्ली-पटना
  • गोएयर- जी8-274/144 पटना-बैंगलुरु-दिल्ली-पटना
  • स्पाइजेट- एसजी-6425/6425 पटना-कोलकाता-मुंबई-पटना
  • इंडिगो- 6इ- 494/6367 पटना-दिल्ली-पटना
  • इंडिगो- 6इ- 2039/2041 पटना-दिल्ली-पटना
  • इंडिगो- 6इ- 688/689 पटना-कोलकाता-पटना
  • इंडिगो- 6इ- 249 पटना-दिल्ली

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.