मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पांच वर्षीय प्री ला व तीन वर्षीय ला के सभी वर्ष की परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू हो रही हैं। विवि की ओर से मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि प्री ला के पांचों वर्ष के विद्यार्थियों को ए, बी, सी और डी समूह में बांटा गया है। इसमें ए समूह में पार्ट-1 और 2, बी समूह में पार्ट-3, सी समूह में पार्ट-4 और डी समूह में पार्ट-5 शामिल है। वहीं तीन वर्षीय ला में तीनों पार्ट को क्रमश: ए, बी और सी समूह में बांटा गया है। परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक संचालित होंगी। इसके लिए बनारस बैंक चौक स्थित महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 12:30 और द्वितीय पाली 1:30 से 4:30 तक संचालित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसके लिए छठ पर्व के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। छात्र-छात्रएं इसे संबंधित कालेजों से प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण ला की 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में विलंब हो गया है। दिसंबर में परीक्षाएं होंगी तो जनवरी के अंत तक इसका परिणाम जारी होगा।
#AD
#AD
सिनाप्सिस की स्वीकृति के लिए पीजीआरसी की बैठक 17 से
जासं, मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि की ओर से पीजीआरसी (पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल) की बैठक 17 से 20 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें सांशल साइंस, ह्युमिनिटीज व एजुकेशन और साइंस एंड कामर्स के शोधार्थियों का थीसिस स्वीकृत किया जाएगा। बताया गया कि 17 नवंबर को सोशल साइंस व मैनेजमेंट, 18 नवंबर को ह्युमिनिटीज व एजुकेशन और 20 नवंबर को साइंस व कामर्स फैकल्टी की बैठक होगी।
Source : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)