जलजमाव से टूटे पुराने मोतिहारी रोड का निर्माण एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने इसके एक तरफ दो तिहाई ढलाई का काम पूरा कर लिया है। करीब 10 दिन बाद दूसरी तरफ ढलाई का काम शुरू होगा। विभाग ने बताया है कि इस काम को एक माह में पूरा करना है। डीएम के निर्देश पर अब इसमें नाले का भी एस्टीमेट जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को सर्वे किया।
एस्टीमेट में जुड़ेगा नाला
● जलजमाव रोकने के लिए नाला निर्माण जरूरी, अफसरों ने किया
● आउटलेट की आ रही समस्या, पानी निकासी के लिए जगह नहीं
बैरिया गोलम्बर से लेकर फोरलेन तक पुराने मोतिहारी रोड का काम चल रहा है। डीएम ने पथ निर्माण विभाग को इसे हर हाल में एक माह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जलजमाव रोकने के लिए इसके साथ नाले की भी व्यवस्था का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व एसडीओ ने शनिवार को नाले के लिए सर्वे किया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद नाला बनाने के लिए सर्वे किया गया है, लेकिन अभी तक नाले का आउटलेट दिखायी नहीं दे रहा है। वहां नाले में आने वाले पानी को निकाला कहां जाए, मामला यहां फंस रहा है। बैरिया गोलंबर या फोरलेन के पास ऐसा नाला नहीं है, जिससे उसे मिलाकर पानी को दूसरी तरफ धकेला जाये। कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि इस समस्या का उपाय खोजा रहा है। आवश्यकता हुई तो नाले को सड़क पार तक ले जाया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सड़क का काम एक तरफ दो तिहाई हो गया है, अब इसे 10 दिन में पूरा कर सड़क की दूसरी तरफ ढलाई शुरू होगी।
Source : Hindustan