शहर की सड़काें पर साेमवार काे दिन भर ट्रैफिक जाम लगा रहा है। जूरन छपरा से ब्रह्मपुरा और कंपनीबाग हाेते हुए सरैयागंज व गाेला तक सबसे अधिक जाम रहा। जाम से निकलने के लिए एंबुलेंस सायरन बजाती रही। मरीज के परिजन हाथ जाेड़कर एंबुलेंस के लिए साइड मांगते रहे। पुलिस लाइन की ओर से आए सिटी एसपी काे करबला माेड़ से प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तक पहुंचने में आधा घंटा लग गया।
प्रमंडलीय आयुक्त भी जाम फंसे रहे। यही हाल अघाेरिया बाजार, सदर अस्पताल माेड़, स्टेशन राेड, इमलीचट्टी, जीराेमाइल, अखाड़ाघाट, हरिसभा, छाेटी कल्याणी, सिकंदरपुर समेत तमाम प्रमुख मार्गाें पर रहा। एनएच पर भगवानपुर के बीबीगंज माेड़, रामदयालु और कच्ची-पक्की में भी जाम में काफी देर तक वाहन फंसे रहे।
Source : Dainik Bhaskar