20 सितंबर से ला’पता एनटीपीसी के वरीय प्रबंधक श्रीषदेव कुमार के 30 वर्षीय पुत्र विमलेंदु शेखर काे मंगलवार की देर रात दरभंगा से बरा’मद कर लिया गया। दरअसल, दरभंगा में भी’ड़ ने उसे बच्चा चो’र समझकर उसकी धु’नाई कर दी। जिसके बाद स्थानीय पु’लिस ने उसे ब’चाया और कांटी थाना को सूचित किया। उसके बाद पु’लिस उसे स’कुशल लेकर लौट गई। न्या’यालय में बयान के बाद विमलेंदु शेखर को परिजनों के हाथ सौंप दिया गया।

कांटी थाने पर पुत्र विमलेंदु शेखर के साथ एनटीपीसी के वरीय प्रबंधक।

दरभंगा में घूम रहे विमलेंदु को समझ लिया बच्चा चोर

बयान में विमलेंदु शेखर ने बताया कि उसके परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद वह मानसिक रूप से असहज महसूस कर रहा था। इसलिए वह घर से नई कार लेकर दार्जिलिंग की ओर रवाना हो गया। घूमने के बाद वह वापस घर आ रहा था। दरभंगा में कुछ देर शहर घूमने का मन बनाया। घूमने के दौरान लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने उसे बचाया और इसकी सूचना कांटी थाना को दी। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि विमलेन्दु के बयान के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.