मुजफ्फरपुर के वर्तमान सांसद अजय निषाद चुनाव प्रचार – प्रसार के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। और आज एम्स से डिस्चार्ज भी हो गए। सांसद अजय निषाद पिछले दिनों बिहार चुनाव में अपनी पार्टी भाजपा और एनडीए के प्रचार में तल्लीनता के कारण करोना संक्रमित हो गए थे।

स्वास्थकर्मियों को दिया धन्यवाद

इलाज के क्रम में एम्स के चिकित्सकों, नर्स, सहायक, स्वच्छताकर्मी सहित सभी स्टाफ के कुशल व्यवहार, मरीज़ के प्रति संवेदनशीलता, जिम्मेदारी, जागरूकता, देखरेख, स्वास्थ्य की जाँच, खाना, नाश्ता, चाय की उत्तम व्यवस्था देखकर उनका धन्यवाद ज्ञापन किया। सांसद अजय निषाद ने कहा, कि आज एम्स जैसे संस्थानों के कारण देशवासी गर्व और अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD