पटना: बिहार में एम्स से दीघा तक बनी एलिवेटेड रोड पर वाहनों का परिचालन आज से शुरू हो गया है. जेपी सेतु से आनेवाले वाहन अब सीधे एम्स तक जा सकते हैं. पिछले दिनों ही पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने इस योजना की जानकारी दी.

एम्स से दीघा तक एलिवेटेड रोड पर आज से परिचालन शुरू, कोइलवर पुल पर आज ट्रायल रन

बता दें कि यह एलिवेटेड रोड छोटे और बड़े खाली वाहनों के लिए खोल दी गयी है. इस सड़क के बनने से राजधानी पटना की ट्रैफिक को अब एक नई गति मिलेगी.

वाहनों के ट्रायल के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस रोड का उद्घघाटन करेंगे. 15 दिन बाद एम्स दीघा एलिवेटेड रोड का उद्घाटन भी होगा.

वही, आरा के बीच कोइलवर में बने नये पुल को भी आज से खोल दिया गया है. हालांकि ट्रायल रन के लिए ही कोइलवर के नए पुल को खोला गया है. आरा से पटना आनेजाने वालों को इस पुल के खुल जाने से बड़ी राहत मिलेगी. और तो और लोगों को अब जाम से भी छुटकारा मिलेगा. आवागमन आसान होगा.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10 दिसंबर को इस पुल का उद्घघाटन करेंगे. ट्रायल रन के पूरा हो जाने के बाद इस पुल को आम जनता के इस्तेमाल के लिए जल्द खोल दिया जाएगा.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD