24 फरवरी से एलएस कॉलेज में शुरू हो रही पुलिस पाठशाला की तैयारियों की समीक्षा को लेकर सोमवार को अधिकारियों की बैठक हुई। प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ इसके संचालन की रूपरेखा तैयार की।

प्राचार्य ने कहा कि 24 को उद्घाटन के साथ पूर्व में दाखिल छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं नए छात्रों के दाखिले के लिए 28 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। पांच मार्च को ऑनलाइन ही प्रवेश परीक्षा होगी। इसके सफल संचालन के लिए प्रो. राजीव कुमार, अरदेंदु कुमार, राजेश्वर कुमार, भारत भूषण की टीम गठित की गई है। इसमें डीएम, एसएसनी समेत पुलिस और प्रशासन के वरीय पदाधिकारी और बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक छात्रों से अपना अनुभव साझा करेंगे।

एएसपी अभियान विजय शंकर ङ्क्षसह ने कहा कि पूर्व में चली क्लास में कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं। बैठक में सीएस तिवारी, प्रवीण कुमार, उपेंद्र कुमार ङ्क्षसह, गणेश गुंजन, सौरभ तिवारी, विकास कुमार राय, ललित किशोर आदि मौजूद थे।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD