नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने दिल्ली दौरे के क्रम में बुधवार काे केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से वर्ष 2020 में एसकेएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों के माध्यम से लाेगाें काे स्वास्थ्य विभाग की अन्य और महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उत्तर बिहार के लाेगाें काे उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने मुजफ्फरपुर काे उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी के साथ ही प्रमुख क्षेत्र हाेने के कारण एसके मेडिकल काॅलेज काे विकसित कर पूरे उत्तर बिहार के लाेगाें काे विभिन्न योजनओ का लाभ दिलाने का आग्रह किया है। इस दाैरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस वर्ष मुजफ्फरपुर को स्वास्थ्य मंत्रालय की नई सौगात देने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दाैरान मंत्री के साथ प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
#AD
#AD