मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में इलाजरत दो बच्चियों की मौत हो गई। इनमें से एक एईएस पीड़ित पूर्वी चंपारण के पीपरा के सीताकुंड निवासी धर्मेन्द्र साह की तीन वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी तथा दूसरी तेज बुखार व उल्टी-दस्त से पीड़ित रूपाली है। सृष्टि को नौ जून को पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट आने के बाद उसमें एईएस की पुष्टि हुई। वहीं करजा के बड़कागाव के तुलसी महतो की ढाई साल की बेटी रूपाली को दस्त व चमकी से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया था। जिले में अबतक एईएस से छह बच्चों की मौत हो चुकी है। इधर, तेज बुखार से पीड़ित सात बच्चों को पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाजरत बच्चों में सिकंदरपुर की ढाई वर्षीय एंजल कुमारी, पूर्वी चंपारण के कोटवा के सात वर्षीय अमित कुमार, सुगौली की 11 वर्षीय रंजना कुमारी, मिठनपुरा की 14 माह की आरती कुमारी, सीतामढ़ी पुरनैया के 11 वर्षीय कुंदन कुमार, मीनापुर के सात वर्षीय मो. अरमान व अहियापुर के 30 माह के सनी कुमार शामिल हैं।
- तेज बुखार से पीड़ित सात बच्चे पीकू वार्ड में किए गए भर्ती
- जिले में अबतक एईएस पीड़ित छह बच्चों की हुई मौत
पांच ने जीत ली एईएस से जंग
एसकेएमसीएच में जीवन-मौत से जूझ रहे पांच बच्चों ने एईएस से जंग जीत ली। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बीमारी के बाद समय से इलाज शुरू होने पर बच्चों को बचाया जा सकता है। डॉ.सहनी ने बताया कि जिन बच्चों को छुट्टी दी गई है, उनमें वैशाली की अनुष्का, पूर्वी चंपारण की अंजुला कुमारी, पटियासा का सुधीर कुमार, जमालाबाद की प्रीति कुमारी व सुरसंड का सुधीर है।
Input: Dainik Jagran