एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से भर्ती एक और बच्ची में गुरुवार को एईएस की पुष्टि हुई है। पीड़ित बच्ची मुशहरी के मणिका विशुनपुर गांव के धर्मेंद्र पासवान की चार वर्षीय पुत्री बब्बी कुमारी है। डॉ. जेपी नारायण की यूनिट में उसका इलाज चल रहा है। पैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट में हाईपैग्लेशिमिया सामने आने के बाद डॉक्टर ने एईएस की पुष्टि की है।
डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तय प्रोटोकॉल के तहत बच्चे का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। गुरुवार को बच्चे को चमकी से बेहोश होने के बाद परिजन पहले मुशहरी सीएचसी लेकर गए।
जहां ड्यूटी पर तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार ने जांच में संदिग्ध एईएस का लक्षण मिलने के बाद बच्चे को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बच्चे को परिजनों ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। बता दें कि अबतक एसकेएमसीएच में 24 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। जिसमें चार बच्चे की मौत हो चुकी है। 24 में से 13 बच्चे मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। जिसमें एक की मौत हुई है। अब तक पारू के 4, मीनापुर के 3, मोतीपुर के एक, मुशहरी के 2, सरैया का एक और मनियारी और हथौड़ी के एक-एक बच्चे एईएस से पीड़ित हो चुके हैं।
Input: dainik bhaskar