एसके मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस और इंटर्न छात्रों ने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग में कॉलेज परिसर में रैली निकाली। कुछ छात्रों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। प्राचार्य कार्यालय के समक्ष छात्रों ने पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की। उनका कहना था कि कोरोना की लड़ाई में एमबीबीएस मेडिकल इंटर्न्स भी काम कर रहे हैं। लेकिन, मेहनताना बेहद कम है।

उन्हें मिल रहा स्टाइपेंड अकुशल मजदूरों के लिए तय सरकारी मानक से भी कम है। छात्रों ने प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन में सरकार की ओर से स्टाइपेंड नहीं बढ़ाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दूसरी ओर, छात्रों ने एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। लोगों को एड्स से बचाव का संदेश दिया।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD